प्रिय नागरिकों

         राजस्थान राज्य सरकार के निर्देशानुसार ई-बाजार Covid19 को अपने मोबाइल पर नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है. इस एप को दुकानदार और ख़रीदार दोनो उपयोग में ले सकते है। सबसे पहले उपयोगकर्ताओ को इस एप पर अपनी sso id के माध्यम से लॉगिन करके रजिस्टर करना होगा, एक बार रजिस्टर हो जाने के बाद वे आसानी से इसका उपयोग ले सकता है। लॉगिन करने के पश्चात ख़रीदारकर्ता को अपनी 1.5 किलोमीटर परीधि में स्थित सभी दुकानों( जो इस एप पर रजिस्टर्ड है) का विवरण दिखाई देने लगेगा और वो अपनी मनचाही दुकान से ऑनलाईन किराने का सामान खरीद सकेगा। निवाई तहसील के जो किराणा दुकानदार खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी करने में इच्छुक है वह सभी दुकानदार राज्य सरकार द्वारा बनाई गई होम डिलीवरी की मोबाइल ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर रजिस्ट्रेशन एवं लॉगिन करें। यह मोबाइल एप्प किराणा रिटेलर्स एवं होलसेलर्स दोनो के लिए है।

For Download E Bazar(Covid 19) App
किसी प्रकार की समस्या हो तो अवगत करवाएं।
संपर्क करें- श्री दिनेश कुमार जैन (प्रोग्रामर Doitc) मोबाइल न. 9530094516

भामाशाहों द्वारा दिये गये सहयोग का विवरण निम्नानुसार है:-


माननीय विधायक महोदय श्री प्रशांत बैरवा जी ने अपने निजी कोष से मुख्यमंत्री सहायता कोष में पांच लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है धन्यवाद विधायक महोदय..

 निवाई उपखण्ड के समर्थ नागरीकों, एनजीओ, भामाशाह, दानदाताओं से अपील है इस महामारी के रोकथाम बचाव व जरूरतमंदो की सहायतार्थ सहायता कोष में यथा सार्मथ्य राशि का सहयोग करें साथ ही जरूरतमंदो के लिए कच्ची रसद सामग्री का दान करें...

 निवाई उपखण्ड के समर्थ नागरीकों, एनजीओ, भामाशाह, दानदाताओं द्वारा रसद सामग्री (राशन किट) भी दान की जा रही है..


सभी का धन्यवाद..

जरुरी सूचना
कोरोना के विरुद्ध इस युद्ध में निवाई उपखण्ड प्रशासन कर रहा है बेहतर प्रयास..